logo

पात्र होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिला लाभ, 4 से 5 बार कर चुका हैं आवेदन गाजियाबाद। देश प्रदेश

पात्र होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिला लाभ, 4 से 5 बार कर चुका हैं आवेदन


गाजियाबाद। देश प्रदेश में जहां सबको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। ताकि जिनके कच्चे मकान या मकान ही नहीं है वो लोग अपना पक्का मकान बना सके।
गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर में महराजुल हसन निवासी मोहल्ला खेड़ा फरीदनगर ने लगभग 4 से 5 बार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। कई बार डूडा के लोग आते हैं कहते है की आप पात्र की श्रेणी में आते हो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। आवेदनकर्ता अभी तक उनकी तलाश में है की वो कर्मचारी आए और कहे की आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया हैं।

फरीदनगर में भारी मात्रा में योजना के अंतर्गत मकान का निर्माण हुआ है। लेकिन ऐसे बहुत से लोग छूट गए है या छोड़े गए हैं जो कुछ सेवा करने की श्रेणी में नहीं आते थे।
महराजूल हसन ने अपने मकान की टूटी हुई कच्ची छत को रोकने के लिए बल्लियां लगा रखी जो तस्वीरो में है ताकि छत गिरे ना बारिश में टूटी हुई कड़ियों में से पानी आता हैं। जैसे तैसे खुद को सुरक्षित करते हैं। आवेदनकर्ता दिहाड़ी मजदूर है।

0
15903 views